
स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

विराट ने आखिरी रणजी मैच गाजियाबाद में 2 से 5 नवंबर के बीच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने रेलवे के खिलाफ आगामी मैच में दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी करने के लिए विराट कोहली से संपर्क किया है। हालांकि, DDCA के एक सूत्र के अनुसार, स्टार बैटर ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
ANI से बात करते हुए सूत्र ने कहा, ‘हमने विराट से पूछा कि क्या वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए कप्तानी करने को तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि आयुष बडोनी को ही कप्तानी जारी रखने दें, मैं नेतृत्व नहीं करना चाहता।’
भारतीय बैटर विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलने के लिए आज सुबह दिल्ली पहुंचे। उन्होंने आज दिल्ली की रणजी टीम के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस की। कोहली 2012 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। वे 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेलेंगे।
दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने पुष्टि की है कि कोहली टीम में शामिल होंगे। कोहली ने गर्दन की चोट की वजह से दिल्ली के पिछले मैच से बाहर रहने का फैसला किया था।

दिल्ली रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस करते विराट कोहली।
रेलवे के खिलाफ पंत नहीं खेलेंगे रेलवे के खिलाफ दिल्ली के अगले ग्रुप मैच के लिए ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं ले रही हैं। पंत ने सौराष्ट्र के खिलाफ पिछला मैच खेला था, जिसमें वह सिर्फ 1 और 17 रन बना सके थे।
कर्नाटक टीम में राहुल का नाम केएल राहुल को हरियाणा के खिलाफ मुकाबले के लिए कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है। राहुल कोहनी की चोट के कारण पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। क्रिकइंफो के मुताबिक, उन्हें BCCI के मेडिकल पैनल ने इस मैच में खेलने की मंजूरी दे दी है।
राहुल ने अपना आखिरी रणजी मैच 2019-20 में खेला था। तब कर्नाटक की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेली थी।
जडेजा सौराष्ट्र के लिए खेलेंगे भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा राजकोट में असम के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेलेंगे। उन्होंने पिछले दौर में दिल्ली के खिलाफ सौराष्ट्र की जीत में 12 विकेट लिए थे। इस मैच में रियान पराग भी खेलेंगे, जिन्हें कंधे की चोट से उबरने के बाद खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है। वे सौराष्ट्र के खिलाफ असम की अगुआई करेंगे।

रवींद्र जडेजा ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 12 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए।
हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे सिराज भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज अगले राउंड में विदर्भ के खिलाफ हैदराबाद के लिए खेलेंगे। सिराज ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मुकाबला फरवरी 2020 में विदर्भ के खिलाफ ही खेला था। विदर्भ ग्रुप-बी की टेबल-टॉपर है। जबकि हैदराबाद दो जीत, दो हार और दो ड्रॉ के साथ चौथे स्थान पर है। सिराज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सभी पांच टेस्ट खेले, जहां वे दूसरे सबसे ज्यादा 157.1 ओवर फेंके, उनसे आगे केवल पैट कमिंस हैं।
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
कोहली 13 साल बाद रणजी खेलेंगे:यूपी के खिलाफ आखिरी मैच खेला

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। भारत के स्टार बैटर 30 जनवरी को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। विराट ने आखिरी रणजी मैच गाजियाबाद में 2 से 5 नवंबर के बीच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। पढ़ें पूरी खबर…