
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक

विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। वे दिल्ली की ओर से अरुण जेटली मैदान पर रेलवे के खिलाफ खेल रहे हैं। कोहली का यह मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को 15 हजार से ज्यादा फैंस आए हैं। भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
मैच में दिल्ली ने पहली पारी में एक विकेट पर 41 रन बना लिए हैं। यश धुल 17 और सनत सांगवान 9 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम ने 11 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। अर्पित राणा 10 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले रेलवे पहली पारी में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। उपेंद्र यादव ने 95 रन बनाए। नवदीप सैनी और सुमित माथुर को 3-3 विकेट मिले। इधर, एक अन्य मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने मुंबई के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली है। उन्होंने यह हैट्रिक मेघालय के खिलाफ अपने दूसरे ओवर में ली। मेघालय टीम 86 रन पर सिमट गई है।
3 फोटो देखिए…

दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है। फील्डिंग के दौरान कोहली।

साथी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते विराट कोहली।

विराट कोहली नवंबर 2012 के बाद रणजी मैच खेल रहे हैं।
सिक्योरिटी तोड़कर कोहली तक पहुंचा फैन, पैर छुए लंच से पहले एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर घुस गया। उसने मैदान पर ही कोहली के पैर भी छुए। इसके बाद तुरंत सिक्योरिटी ने उसे पकड़ा और मैदान से बाहर कर दिया।

फैन अचानक विराट कोहली के पास गया और उनके पैर छुए।
केएल राहुल, सिराज और कुलदीप भी रणजी खेल रहे कोहली के अलावा, केएल राहुल कर्नाटक, मोहम्मद सिराज हैदराबाद और कुलदीप यादव यूपी की ओर से रणजी मैच खेल रहे हैं। इससे पहले 23 से 26 जनवरी तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी के मैचों में हिस्सा लिया था। कुछ पॉइंट्स में अन्य मैचों के अपडेट्स
- कर्नाटक-हरियाणा : मयंक की फिफ्टी , केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट बेंगलुरु में चल रहे ग्रुप-सी के मुकाबले में कर्नाटक और हरियाणा के बीच मैच खेला जा रहा है। हरियाणा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। खबर लिखे जाने तक कर्नाटक ने पहली पारी में 3 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। कप्तान मयंक अग्रवाल 91 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल को 26 रन पर अंशुल कम्बोज ने बोल्ड कर दिया।
- पंजाब-बंगाल: पंजाब 191 रन पर ऑलआउट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब और बंगाल के बीच ग्रुप सी का मुकाबला जारी है। बंगाल ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है। पंजाब ने अनमोल मल्होत्रा के नाबाद 106 रन के चलते 191 रन बनाए। कप्तान मयंक मार्कंडे 9 रन बनाकर आउट हुए। सूरज और सुमित को 4-4 विकेट मिले।
- सौराष्ट्र-असम: हार्विक का शतक, चिराग-पुजारा की फिफ्टी सौराष्ट्र ने राजकोट में ग्रुप-डी के मुकाबले में असम के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। ओपनर हार्विक देसाई 130 रन बनाकर आउट हुआ। चेतेश्वर पुजारा (52 रन) पर नाबाद है। वहीं, चिराज चिराग जानी 80 रन बनाकर आउट हुए। चाय तक टीम का स्कोर 280/2 है।
- मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश: हर्ष-हिमांशु ने एमपी को मजबूत शुरुआत दिलाई हर्ष ग्वाली के शतक के दम पर मध्यप्रदेश ने यूपी के खिलाफ 223/1 का स्कोर बना लिया है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहे ग्रुप सी के इस मुकाबले में यूपी ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। ओपनर हर्ष ग्वाली 125 रन पर नाबाद है, कप्तान शुभम शर्मा (36) पर उनका साथ दे रहे हैं। हिमांशु मंत्री 52 रन पर आउट हुए। 3 महीने बाद क्रिकेट ग्राउंड में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने मंत्री को LBW आउट किया।
- मुंबई-मेघालय: शार्दूल ठाकुर ने मेघालय के खिलाफ हैट्रिक ली आखिरी राउंड में मुंबई का सामना मेघालय से हो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने मेघालय के खिलाफ हैट्रिक ली है। मेघालय पहली पारी में 86 रन पर सिमट गई। शार्दूल ने पारी के तीसरे ओवर में हैट्रिक ली। उन्होंने मेघालय के बल्लेबाज बी अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकिरत को आखिरी की तीन गेंदों पर आउट किया।जवाब में मुंबई ने 87/2 का स्कोर बना लिया है।
कोहली का मैच देखने सुबह 4 बजे से पहुंचने लगे थे फैन कोहली को देखने के लिए दिल्ली के फैंस एक्साइटेड थे और सुबह 4 बजे से ही बड़ी संख्या में स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गए थे।

कोहली को देखने के लिए सुबह 4 बजे से ही फैंस बड़ी संख्या में अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर इक्कठा हो गए थे।
विराट ने आखिरी रणजी मैच 2012 में खेला था कोहली ने 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी में डेब्यू किया था। विराट ने 2012 में अपना आखिरी रणजी मैच वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेला था, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने UP की कमान संभाली थी। मैच गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में खेला गया था।

————————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
कोहली 12 साल बाद रणजी खेलेंगे:UP के खिलाफ आखिरी मैच खेला

विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। भारत के स्टार बैटर 30 जनवरी को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। विराट ने आखिरी रणजी मैच गाजियाबाद में 2 से 5 नवंबर के बीच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। पढ़ें पूरी खबर…