
मार्शल आर्ट वूशु में प्रदर्शन करते अचोम तपस
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वूशु में तीसरे उत्तराखंड ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि इससे पहले मार्शल आर्ट वूशु में कांस्य पदक उत्तराखंड के नाम रहा था। बृहस्पतिवार को एक गोल्ड और एक कांस्य पदक फिर उत्तराखं
.

महिला खिलाड़ियों से मिलती खेल मंत्री रेखा आर्या
खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी बधाई
जबकि हरिद्वार के विषम कश्यप ने कांस्य पदक जीता है। इसके अलावा देहरादून के नीरज जोशी, उत्तराखंड पुलिस में तैनात लंबिश कुंवर,शुभम चौधरी देहरादून के साहिल कुरेशी का कांस्य पदक पक्का हो गया है। वूशु खिलाड़ियों की शानदार जीत पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी टीमों में अब तक बहुत शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे खेल प्रतियोगिताएं होती जाएगी वैसे-वैसे हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
वॉलीबॉल में पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
उधर,वॉलीबॉल में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने राजस्थान को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जबकि फुटबॉल में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक की आस जगा दी है। उत्तराखंड टीम ने मणिपुर टीम को एक-एक से ड्रा पर रोक दिया है। उधर बेटियों का दूसरे दिन भी वॉलीबॉल मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उत्तराखंड के अभिलाष ने 4 गोल गोल बनाए।

कब्बड्डी में उत्तराखंड का खराब प्रदर्शन
कबड्डी में महिला और पुरुष टीम हारी
वही,वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार में दूसरे दिन उत्तराखंड की कबड्डी टीमों ने निराश किया है। पुरुष वर्ग में टीम सर्विसेज और महिला टीम पंजाब से अपने लीग मैच में हार गई। महिला वर्ग में पहला मैच राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल में हुआ। जिसमें राजस्थान की टीम 49-23 से विजयी रही।जबकि दूसरा मैच उत्तराखंड एवं पंजाब के बीच हुआ, पंजाब ने उत्तराखंड को हरा कर 59- 29 से जीत हासिल की।
राज्यों का अबतक रहा ये प्रदर्शन
अब तक हुए मैच में कर्नाटक ने सबसे ज्यादा 7 स्वर्ण पदक जीते दो रजत पदक जीते जबकि दो कांस्य पदक भी जीते हैं। मणिपुर ने 6 गोल्ड,पांच रजत पदक जीते हैं। महाराष्ट्र में चार गोल्ड, 11 रजत और आठ कांस्य पदक जीते हैं। तमिलनाडु तीन गोल्ड, चार रजत तीन कांस्य पदक जीते हैं। जबकि उत्तराखंड के खाते में एक गोल्ड और दो कांस्य पदक रहे हैं