Neeraj Chopra Himani Mor Wedding Interesting Rituals; Joota Chupai | Ribbon Cutting | नीरज चोपड़ा-हिमानी की शादी के रोचक किस्से: दुल्हन फैमिली ने रिबन कटाई, सीटने की रस्म नहीं की; जूते छुपाई में सिर्फ ₹1 लिया – Sonipat News

हिमानी को मंडप तक लाते भाई। शादी के मंडप में बैठे नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर।

हरियाणा के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से टेनिस प्लेयर बेटी हिमानी मोर की शादी को लेकर उनकी मां मीना मोर ने कई रोचक किस्से बताए हैं। उन्होंने बताया कि शादी में रिबन कटाई की रस्म नहीं की गई। दूल्हा बने नीरज के जूते छुपाने की रस्म भी हुई लेकिन सिर्फ 1 रुपए म

.

उन्होंने बेटी के टेनिस के प्रति समर्पण को लेकर कहा कि 100 डिग्री बुखार में भी वह टूर्नामेंट खेलती रही। उन्होंने कहा कि नीरज के परिवार ने पहले ही दहेज को लेकर इनकार कर दिया था, इस वजह से किसी बड़ी खरीदारी की भी जरूरत नहीं पड़ी।

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 14 से 16 जनवरी के बीच हिमाचल के सोलन के रिसॉर्ट में सीक्रेट तौर पर शादी की। नीरज ने जब 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालीं तो इसके बारे में पता चला। नीरज पानीपत के रहने वाले हैं जबकि उनकी दुल्हन बनीं हिमानी मोर सोनीपत की हैं। शादी के बाद दोनों अमेरिका चले गए। उनके वापस लौटने पर रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी।

नीरज चोपड़ा की शादी की अब तक 4 फोटो सामने आईं

पत्नी हिमानी के साथ फेरे की रस्म निभाते नीरज चोपड़ा।

पत्नी हिमानी के साथ फेरे की रस्म निभाते नीरज चोपड़ा।

नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी शादी की रस्में निभाती हुईं।

नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी शादी की रस्में निभाती हुईं।

फेरे की रस्म के दौरान नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी। साथ में दोनों परिवारों के सदस्य भी बैठे हुए हैं।

फेरे की रस्म के दौरान नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी। साथ में दोनों परिवारों के सदस्य भी बैठे हुए हैं।

दुल्हन बनी हिमानी दोनों भाईयों के साथ फेरों की जगह पर एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं। फोटो में हिमानी के एक तरफ हिमांशु मोर तो दूसरी तरफ चचेरे भाई जयदीप मोर हैं।

दुल्हन बनी हिमानी दोनों भाईयों के साथ फेरों की जगह पर एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं। फोटो में हिमानी के एक तरफ हिमांशु मोर तो दूसरी तरफ चचेरे भाई जयदीप मोर हैं।

दैनिक भास्कर से बातचीत में मीना मोर की 6 अहम बातें

1. सिर्फ 1 रुपए का भात भरा मीना मोर ने कहा- शादी के दौरान मामा के द्वारा भात भरने की रस्म की गई। इस दौरान हमारे परिवार ने 1 रुपए का भात भरा। भात में हिमानी के तीन मामा पहुंचे थे। जिनमें करनाल में साइंटिस्ट सुरेश राणा भी शामिल रहे। भात के दौरान उनके परिवार के कुल 7 सदस्य शामिल हुए थे।

2. आरता में भी एक रुपए लिया नीरज चोपड़ा जब गेट पर पहुंचे तो हिमानी मोर की बहनों ने आरता (आरती) की रस्म को भी बहुत साधारण तरीके से निभाया। शगुन की राशि के रूप में केवल एक रुपए ही लिया। दूल्हे नीरज चोपड़ा के स्वागत में हिमानी के मामा की लड़की और नीरज की बड़ी विवाहित साली सीमा ने आरता किया।

3.सालियों ने नीरज चोपड़ा के जूते छिपाए शादी के दौरान नीरज चोपड़ा जैसे ही फेरों पर गए तो सालियों ने जूता छुपाने की रस्म निभाई। इस रस्म में हिमानी की बहनों ने रस्म निभाने के साथ शगुन का एक रुपए लेकर अपने जीजा नीरज चोपड़ा को जूते दिए।

4. रिबन कटाई, सीटने की रस्म भी नहीं की मीना मोर ने बताया- उनके परिवार की सभी को जोड़ने की विचारधारा है। हम रिबन काटने में विश्वास नहीं रखते। इसलिए जब बारात आई तो रिबन कटाई की रस्म नहीं निभाई। ​​​​​​मीना मोर ने कहा- हरियाणवी संस्कृति में फेरों के दौरान लड़की पक्ष की तरफ से सीटने (फेरों के दौरान मजाकिया अंदाज में गालियां ) दिए जाते हैं। मगर, हम आर्य समाजी लोग हैं। इस वजह से नीरज-हिमानी की शादी में सीटने नहीं दिए। इसकी जगह आर्य समाजी गीत गाए गए थे। टीके की रस्म भी नहीं की गई।

5. कम समय में शादी करने में भी नहीं आई परेशानी मीना मोर ने कहा- भले ही शादी के लिए कम समय मिला, लेकिन ज्यादा दिक्कत नहीं आई। असल में नीरज के परिवार ने पहले ही कह दिया गया था कि किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं किया जाएगा। कोई दहेज नहीं देना था इसलिए ज्यादा खरीदारी की जरूरत भी नहीं पड़ी। नीरज के परिवार ने लड़की पक्ष होने जैसा महसूस नहीं होने दिया। मिलजुल कर एक साथ हर रीति रिवाज को पूरा किया। फोटोग्राफर भी सभी नीरज की तरफ से बुलाए गए थे।

नीरज चोपड़ा-हिमानी की शादी गुपचुप कैसे हुए, 5 पॉइंट्स में पढ़ें…

1. की-पैड मोबाइल वाला पंडित ढूंढा, नीरज को नहीं जानता था नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि हम ऐसे पंडित की तलाश में थे, जो नीरज को न पहचानता हो। इसलिए पंडित ढूंढते समय मोबाइल में नीरज की फोटो दिखाई गई थी। ज्यादातर पंडित नीरज को जानते थे, इसलिए उन्हें शादी में बुलाने पर कार्यक्रम की बात लीक हो सकती थी। इसके बाद ऐसा पंडित मिला, जो नीरज को नहीं जानता था। उसके पास फोन भी की-पैड वाला था।

2. एजेंसी ने हाथ खड़े किए तो परिवार ने सारा अरेंजमेंट किया नीरज की इच्छा देश में ही शादी करने की थी। इसके लिए वेडिंग एजेंसी से बात की। एजेंसी ने हमारे आगे 2 बातें रखीं। उन्होंने कहा कि सीक्रेट शादी करनी है तो विदेश में करो। देश में शादी कराने के वह डेली 2 करोड़ रुपए लेंगे। मगर, नीरज विदेश में शादी के इच्छुक नहीं थे। इसलिए हमने खुद ही सीक्रेट शादी का अरेंजमेंट किया।

3. फोटोग्राफर साउथ से बुलवाए, सबके मोबाइल जमा कराए नीरज के परिवार ने शादी के लिए साउथ इंडिया से प्रोफेशनल फोटोग्राफर बुलाए। ऐसा इसलिए ताकि उनका हरियाणा में कोई लिंक न हो और शादी का कोई फोटो–वीडियो लीक न हो। इसके बाद दोनों परिवारों को चंडीगढ़ के नजदीक होटल में इकट्ठा किया गया। जहां दोनों परिवारों के साथ फोटोग्राफरों के भी मोबाइल जमा करा लिए गए।

4. लग्जरी रिसॉर्ट के CCTV कैमरों पर टेप, मोबाइल जमा किए जब परिवार शादी के लिए हिमाचल के सोलन जिले में कुमारहट्टी के साथ लगते गांधीग्राम में बने सूर्य विलास लग्जरी रिसॉर्ट में पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि शादी की बात बाहर नहीं जानी चाहिए। इसके बाद रिसॉर्ट के कैमरों पर CCTV लगा दिए गए। स्टाफ के मोबाइल जमा करा दिए गए।

5. ससुराल आई हिमानी, पड़ोसियों को भनक नहीं शादी के बाद नीरज दुल्हन को विदा कर अपने घर पानीपत के खंडरा गांव स्थित चोपड़ा निवास में लाया। यहां हिमानी करीब 14 घंटे रही। इस दौरान अंगूठी ढूंढने की रस्म और पितरों की पूजा की गई। मगर, पड़ोसियों तक को इसकी भनक नहीं लगी।

************

नीरज-हिमानी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

कौन है हिमानी मोर, जिनकी नीरज चोपड़ा से शादी हुई:टेनिस प्लेयर, मां ने घर तक छोड़ा; राफेल नडाल आइडल, ओलिंपिक मेडल जीतना टारगेट

नीरज-हिमानी की सीक्रेट शादी की इनसाइड स्टोरी:ऐसा पंडित खोजा जो नीरज को नहीं जानता था, साउथ से फोटोग्राफर बुलाए

नीरज चोपड़ा की हिमानी से लव प्लस अरेंज मैरिज:चाचा ने कहा- पहले परमिशन ली; ट्रम्प के शपथग्रहण के चलते दुल्हन अमेरिका लौटीं

ससुर बोले-नीरज चोपड़ा ने ₹1 में शादी की:हरियाणवी ड्रेस कोड, पुरुषों ने धोती-कुर्ता, महिलाओं ने दामन पहना; ससुराल आकर पसंदीदा चटनी खाई



Source link

Related Posts

Ranji Trophy 2024-25: Harsh Dubey shines as Vidarbha fights back to beat Hyderabad by 58 runs

It was a script that has been all too familiar for Vidarbha this season. For the third time in seven matches, the side fought back after conceding a first-innings lead…

Monty Desai quits as Nepal head coach

MUMBAI: Monty Desai has quit as the Nepal cricket team‘s head coach. In an emotional note on Facebook on Sunday, Desai wrote: “Dear Nepal, This is NOT a goodbye, but…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *