Jaipur JLF Festival 2025 LIVE Updates; Sudha Murthy Javed Akhtar | Kailash Satyarthi | मोहिंदर अमरनाथ बोले- BCCI को मेरे सरनेम से दिक्कत थी: अगरकर का नाम लिए बिना कहा- मजबूत सिलेक्टर ही रोहित-विराट पर फैसला लेगा – Jaipur News

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) की आज से शुरुआत हो गई है। क्लार्क्स आमेर होटल में आयोजित इस फेस्टिवल की थीम राजस्थानी संस्कृति रही। JLF में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने इशारों-इशारों में टीम-इंडिया के सिलेक्टर अगरकर पर तंज कसते हुए कहा- अमरना

.

मेरे पिता (लाला अमरनाथ) से भी थी और फिर इसी नाम की वजह से मुझसे हुई। अगर हमारा सरनेम दूसरा होता तो हमें टीम से ड्रॉप नहीं किया जाता। पूर्व क्रिकेटर ने कहा- रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में फैसला कोई मजबूत सिलेक्टर ही ले सकता है। अगर चयनकर्ता बेहतरीन खिलाड़ी नहीं रहे हैं तो वे मजबूत फैसले नहीं ले पाएंगे।

जेएलएफ में 'फीयरलेस: ब्रेकिंग थ्रू द बाउंड्री लाइन' सेशन के दौरान 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ।

जेएलएफ में ‘फीयरलेस: ब्रेकिंग थ्रू द बाउंड्री लाइन’ सेशन के दौरान 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ।

सत्यार्थी बोले- जाति के कारण काफी टॉर्चर सहना पड़ा नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा- मुझे जाति के कारण काफी टॉर्चर सहना पड़ा। ‘दियासलाई’ सेशन में कहा- जातिवादी सोच और ऊंच-नीच के व्यवहार को देखकर मैंने मेरे नाम से शर्मा हटाकर सत्यार्थी लगाया। मुझे लोगों ने जाति से बाहर कर मेरे परिवार को परेशान किया। मेरे परिवार के लोगों ने समाज के ठेकेदारों के सामने हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगी।

जेएलएफ के पहले दिन के सेशन में कैलाश सत्यार्थी ने अपने नोबेल पुरस्कार और जीवन के अनुभवों पर बात की।

जेएलएफ के पहले दिन के सेशन में कैलाश सत्यार्थी ने अपने नोबेल पुरस्कार और जीवन के अनुभवों पर बात की।

जावेद अख्तर बोले- मातृभाषा से कट जाएंगे तो यह ठीक नहीं ज्ञान सीपियां सेशन में जावेद अख्तर ने मातृभाषा को लेकर जोर दिया। उन्होंने कहा- सभी अंग्रेजी मीडियम में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। मैं अंग्रेजी की जरूरत से इनकार नहीं कर रहा, लेकिन अगर अपनी मातृभाषा से कट जाएंगे तो यह ठीक नहीं है।

सेशन ज्ञान सीपियां में गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि अपनी जुबान से जुड़ना जरूरी है।

सेशन ज्ञान सीपियां में गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि अपनी जुबान से जुड़ना जरूरी है।

जावेद अख्तर बोले- ज्ञान सीपियां का आइडिया मेरे दोस्त का एक्टर अतुल तिवारी के साथ ज्ञान सीपियां सेशन में जावेद अख्तर ने भारतीय परंपराओं और जुबान से जुड़े दोहों के इस्तेमाल पर भी बात की। उन्होंने कहा- सीपियां किताब लिखने का ख्याल मेरे दोस्त विक्रम मेहरा को आया था। वे बड़े क्रिएटिव इंसान हैं। उन्होंने कहा कि दोहा एक फॉर्म ऑफ राइटिंग है।

इसके बारे अब बहुत लोग नहीं जानते, न समझते हैं। इसलिए अगर आप लिखेंगे तो बड़ी आबादी तक यह पहुंचेगा। हमारी जुबान में जो कहावत थी। वह पर्ल्स ऑफ विज्डम ही है। कई दोहे 500 साल पुराने हैं। उन्हें आप सुनेंगे तो लगेगा कि पिछले महीने की बात है।

जावेद अख्तर की बुक लॉन्चिंग के दौरान लेखिका-समाजसेवी सुधा मूर्ति मंच पर पहुंचीं और उन्होंने जावेद अख्तर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

जावेद अख्तर की बुक लॉन्चिंग के दौरान लेखिका-समाजसेवी सुधा मूर्ति मंच पर पहुंचीं और उन्होंने जावेद अख्तर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

जावेद अख्तर से मिलने मंच पर पहुंचीं समाजसेवी सुधा जावेद अख्तर की बुक लॉन्चिंग के समय लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति उनसे मिलने मंच पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने जावेद अख्तर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जेएलएफ में लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति ने अपनी किताब ‘कोकोनट एंड बर्फी’ पर चर्चा की।

उन्होंने कहा- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज हर जगह मौजूद है। यह बहुत पावरफुल है। इसके पास इमोशंस और कला नहीं है। कहानियां दिल से आती हैं, यही एआई के पास नहीं है।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के इंटरेस्टिंग PHOTOS…

जेएलएफ में एक सेशन के दौरान शेड्यूल देखतीं ऑथर सुधा मूर्ति। सुधा इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी हैं।

जेएलएफ में एक सेशन के दौरान शेड्यूल देखतीं ऑथर सुधा मूर्ति। सुधा इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी हैं।

बॉलीवुड राइटर, साहित्यकार जावेद अख्तर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे होटल क्लार्क्स आमेर पहुंचे। उनके साथ बॉलीवुड एक्टर इला अरुण और अतुल तिवारी भी थे।

बॉलीवुड राइटर, साहित्यकार जावेद अख्तर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे होटल क्लार्क्स आमेर पहुंचे। उनके साथ बॉलीवुड एक्टर इला अरुण और अतुल तिवारी भी थे।

पांच दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार राजस्थानी संस्कृति की झलक ज्यादा देखने को मिलेगी।

पांच दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार राजस्थानी संस्कृति की झलक ज्यादा देखने को मिलेगी।

इस साल हो रहा जेएलएफ का 18वां एडिशन है। आयोजकों का कहना है कि साहित्य ओर सेशन के लिहाज से इस बार का फेस्टिवल खास होगा।

इस साल हो रहा जेएलएफ का 18वां एडिशन है। आयोजकों का कहना है कि साहित्य ओर सेशन के लिहाज से इस बार का फेस्टिवल खास होगा।

गुरुवार सुबह 10 बजे साहित्यकारों के सबसे बड़े मेले का संजॉय के रॉय और अन्य गेस्ट ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

गुरुवार सुबह 10 बजे साहित्यकारों के सबसे बड़े मेले का संजॉय के रॉय और अन्य गेस्ट ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन इवेंट फ्रंट लॉन में हुआ। यहां शंखनाद कर फेस्टिवल की शुरुआत का ऐलान किया गया।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन इवेंट फ्रंट लॉन में हुआ। यहां शंखनाद कर फेस्टिवल की शुरुआत का ऐलान किया गया।

फेस्टिवल में काफी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट्स पहुंचे। वे खासकर सुधा मूर्ति और जावेद अख्तर को सुनने के लिए आए थे।

फेस्टिवल में काफी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट्स पहुंचे। वे खासकर सुधा मूर्ति और जावेद अख्तर को सुनने के लिए आए थे।

जेएलएफ में कल के प्रमुख सेशन…



Source link

Related Posts

Ranji Trophy 2024-25: Harsh Dubey shines as Vidarbha fights back to beat Hyderabad by 58 runs

It was a script that has been all too familiar for Vidarbha this season. For the third time in seven matches, the side fought back after conceding a first-innings lead…

Monty Desai quits as Nepal head coach

MUMBAI: Monty Desai has quit as the Nepal cricket team‘s head coach. In an emotional note on Facebook on Sunday, Desai wrote: “Dear Nepal, This is NOT a goodbye, but…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *