Trisha Gongadi Century; India Vs Scotland U19 T20 World Cup 2025 Update | अंडर-19 टी-20 विमेंस वर्ल्डकप में पहली बार शतक लगा: भारत की त्रिशा ने नॉटआउट 110 रन बनाए; पिता ने जमीन बेचकर ट्रेनिंग कराई थी

कुआलालंपुर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जी त्रिशा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने नाबाद 110 रन की पारी खेली, इनमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। - Dainik Bhaskar

जी त्रिशा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने नाबाद 110 रन की पारी खेली, इनमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

भारत की जी त्रिशा अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली बैटर बनी हैं। उन्होंने मंगलवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर-6 मुकाबले में 59 बॉल पर 110 रनों की पारी खेली और नाबाद रहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने 3 विकेट भी झटके।

त्रिशा के दोहरे प्रदर्शन के दम पर भारत ने इस मुकाबले को 150 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। जी त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

यह अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सीजन है। पहला सीजन 2023 में हुआ था, जिसमें कोई भी प्लेयर शतक नहीं बना सका था। इस सीजन में पहला शतक भारतीय बैटर के बल्ले से निकला है।

पिछला वर्ल्ड कप भारत ने ही जीता था। त्रिशा भी उस टीम में थीं। तब उनके पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बेटी की ट्रेनिंग के लिए उन्हें अपनी जिम और 4 एकड़ जमीन तक बेचनी पड़ी थी।

यह टूर्नामेंट का दूसरा सीजन है। पहले सीजन में कोई भी बल्लेबाज सेंचुरी नहीं लगा सकी थी।

यह टूर्नामेंट का दूसरा सीजन है। पहले सीजन में कोई भी बल्लेबाज सेंचुरी नहीं लगा सकी थी।

त्रिशा ने 53 बॉल में सेंचुरी पूरी की, 13 चौके जमाए मलेशिया के कुआलालंपुर में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम की ओर से जी त्रिशा ने 59 बॉल पर 110 रनों की पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 53 बॉल पर शतक पूरा कर लिया था।

उनकी ओपनिंग पार्टनर कमलिनी जी ने 42 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली। दोनों ने 147 रनों की पार्टनरशिप की। कमलिनी के आउट होने के बाद उपकप्तान सानिका चालके ने 20 बॉल पर 5 चौके के सहारे 29 रन बनाए।

पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में थीं त्रिशा जी त्रिशा 2023 में पहला अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रही हैं। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराते हुए खिताब जीता था। त्रिशा ने फाइनल में 29 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली थी।

भारतीय टीम ने 2023 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता था।

भारतीय टीम ने 2023 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता था।

स्कॉटलैंड की बैटर्स 15 का स्कोर पार नहीं कर सकीं 209 रन का टारगेट चेज कर रही स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी खराब रही। टीम की कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी। भारत की ओर से आयुशी शुक्ला ने 4 विकेट झटके। जबकि वैष्णवी शर्मा और जी त्रिशा ने 3-3 विकेट लिए।

भारतीय टीम-

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस। स्टैंडबाय: नन्दना एस, इरा जे, अनादि टी।

————————————–

अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप की यह खबर भी पढ़ें…

भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

ICC अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है। कुआलालंपुर में मिली इस जीत के साथ इंडियन विमेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। रविवार को टॉस जीतकर फील्डिंग कर रही भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 64/8 के स्कोर पर रोक दिया। भारत ने 2 विकेट खोकर 66 रन बनाए और 7.1 ओवर में आसानी से जीत दर्ज की। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Related Posts

Ranji Trophy 2024-25: Harsh Dubey shines as Vidarbha fights back to beat Hyderabad by 58 runs

It was a script that has been all too familiar for Vidarbha this season. For the third time in seven matches, the side fought back after conceding a first-innings lead…

Monty Desai quits as Nepal head coach

MUMBAI: Monty Desai has quit as the Nepal cricket team‘s head coach. In an emotional note on Facebook on Sunday, Desai wrote: “Dear Nepal, This is NOT a goodbye, but…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *